Current Affairs One-Liners 20 Jan 2026: आज के वन-लाइनर करेंट अफेयर्स यहां एक नए फॉर्मेट में प्रस्तुत किए गए हैं। ये अपडेट परीक्षा के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण हैं और आपकी तैयारी में मददगार साबित होंगे। आज के मुख्य हाई लाइट्स में वर्ड इकोनॉमिक फोरम समिट 2026, पीएम विश्वकर्मा हाट 2026 आदि से संबंधित विषय शामिल हैं।
वर्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) शिखर सम्मेलन के उद्घाटन दिवस पर किस राज्य ने 14.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए- महाराष्ट्र
हाल ही में किस कंपनी ने ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे 26 इंच की पाइपलाइन के लिए दुनिया की सबसे लंबी HDD क्रॉसिंग को पूरा कर रिकॉर्ड बनाया- EIL
नई दिल्ली में पीएम विश्वकर्मा हाट 2026 का उद्घाटन किसने किया- केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी
हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'आमे पढिबा आमा भसारे' योजना शुरू की- ओडिशा
हाल ही में किसने कोलकाता में अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक कैटामरान का शुभारंभ किया, जिसे कोचीन शिपयार्ड द्वारा शून्य-उत्सर्जन नदी परिवहन के लिए बनाया गया है- पीएम नरेंद्र मोदी
अंतरराष्ट्रीय बहु-स्तरीय पेशेवर साइकिलिंग रेस, पुणे ग्रांड टूर 2026 के लिए किसे गुडविल एम्बेसडर नियुक्त किया गया है- एमएस धोनी
हाल ही में किस टीम ने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी जीती- विदर्भ
एशिया विनिर्माण सूचकांक 2026 में भारत ने कौनसी रैंक हासिल की- छठवां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation