UP TGT TET PGT Exam Date 2026 OUT: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPPSC) ने वर्ष 2026 के लिए टीजीटी, टीईटी और पीजीटी भर्ती परीक्षा की नई तिथियां घोषित कर दी हैं। आयोग के अनुसार, प्रवक्ता (PGT) परीक्षा 09 और 10 मई 2026 तथा सहायक अध्यापक (TGT) परीक्षा 03 और 04 जून 2026 और शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) 2, 3 और 4 जुलाई 2026 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा शेड्यूल और नोटिस PDF डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा से संबंधित प्रवेश पत्र, परीक्षा केंद्र और पाली की जानकारी भी PDF में उपलब्ध कराई जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी विवरण ध्यानपूर्वक पढ़ें और परीक्षा की तैयारी समय पर शुरू करें।

UPESSC Exam Calendar 2026 2026 PDF
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPPSC) ने वर्ष 2026 के लिए पूर्वार्द्ध में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का नया परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इस अनुसार सहायक आचार्य (विज्ञापन संख्या-51) परीक्षा 18 और 19 अप्रैल 2026 को, प्रवक्ता (PGT) (विज्ञापन संख्या-02/2022) परीक्षा 09 और 10 मई 2026 को, सहायक अध्यापक (TGT) (विज्ञापन संख्या-01/2022) परीक्षा 03 और 04 जून 2026 को, और UP TET शिक्षक पात्रता परीक्षा-2026 02, 03 और 04 जुलाई 2026 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा शेड्यूल और संबंधित नोटिस डाउनलोड कर सकते हैं।
| UPESSC Exam Calendar 2026 PDF Link |
महत्वपूर्ण सूचनाएं :
1. दिनांक 16,17 अप्रैल 2025 को आयोजित सहायक आचार्य (विज्ञापन संख्या 51) की परीक्षा का परीक्षाफल दिनांक 4 सितंबर 2025 को घोषित किया गया, परन्तु सक्षम स्तर के निर्णय के क्रम में उक्त परीक्षा को निरस्त किया गया। यह परीक्षा कड़े सुरक्षा मानकों, पारदर्शिता एवं शुचिता के साथ उक्त कार्यक्रमानुसार कराई जाएगी। परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र, पाली आदि सुसंगत सूचनाएं एवं प्रवेश-पत्र के निर्गमन हेतु सूचना पृथक से यथासमय प्रदान की जायेगी।
2. सहायक आचार्य (विज्ञापन संख्या 51) के बी०एड० विषय के आवेदन व परीक्षा की सूचना पृथक से आयोग के वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।
3. यूपी (TET) शिक्षक पात्रता परीक्षा 2026 उक्त कार्यक्रमानुसार कराई जाएगी इसका विज्ञापन प्रकाशित कर आवेदन-पत्र आमंत्रित करने की सूचना पृथक से उपलब्ध कराई जाएगी।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation