Current Affairs One-Liners 09 Jan 2026: यहां एक नए फॉर्मेट में आज के वन-लाइनर करेंट अफेयर्स प्रस्तुत किए गए हैं। ये अपडेट परीक्षा के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण हैं और आपकी तैयारी में मददगार साबित होंगे। आज के मुख्य हाई लाइट्स में इंडसफूड 2026, एलआर-एएसएचएम मिसाइल आदि से संबंधित विषय शामिल हैं।
हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से NSG के National IED Data Management System (NIDMS) का उद्घाटन किया- केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह
हाल ही में मैंग्रोव इनिशिएटिव फॉर शोरलाइन हैबिटेट्स एंड टैंजिबल इनकम्स (मिष्टि) योजना पर एक राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला का आयोजन कहाँ किया गया- विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश)
हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री ने ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में इंडसफूड 2026 का उद्घाटन किया- खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान
हाल ही में चमड़ा निर्यात परिषद के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार किसने ग्रहण किया- रमेश कुमार जुनेजा
हाल ही में जनरल इंश्योरेंस काउंसिल ने सीईओ के पद पर किसे नियुक्त किया- डॉ. एस प्रकाश
हाल ही में संस्कार शाला मूल्य आधारित शिक्षा कार्यक्रम किस राज्य में शुरू किया गया- असम
भारत की स्वदेशी एलआर-एएसएचएम मिसाइल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में प्रदर्शित की जाएगी, इसका निर्माण किसके द्वारा किया गया- डीआरडीओ
Comments
All Comments (0)
Join the conversation