IB Security Assistant Result 2025-26 OUT: गृह मंत्रालय (MHA) ने आज, 27 जनवरी 2026 को IB Security Assistant (SA) रिजल्ट 2026 आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है। यह रिजल्ट उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने 30 अक्टूबर 2025 को आयोजित सिक्योरिटी असिस्टेंट (SA), मोटर ट्रांसपोर्ट (MT), और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)/जनरल पदों की टियर-I भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया था। उम्मीदवार अब अपना क्वालिफिकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं।
IB SA/MT रिजल्ट 2026 PDF फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें टियर-II परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं। उम्मीदवार अब mha.gov.in पर जाकर मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं। नाम आने वाले सभी उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया के लिए योग्य माने जाएंगे, इसलिए वे अपना नाम और रोल नंबर चेक करें और आगे की प्रक्रिया के निर्देशों का पालन करें।
IB SA Result 2025-26 Direct Download Link Active
गृह मंत्रालय (MHA) ने 27 जनवरी 2026 को IB SA रिजल्ट 2025-26 लिंक एक्टिव कर दिया है। उम्मीदवार अब सीधा PDF डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें टियर-II के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए रोल नंबर हैं। मेरिट लिस्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए mha.gov.in पर जाएं। नाम आने वाले उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया के लिए योग्य हैं।
यहां क्लिक करें- IB SA & MTS Tier 1 Result 2025-26 PDF Link
IB Security Assistant Motor Transport Result 2026 कैसे चेक करें?
उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स की मदद से IB SA MT रिजल्ट 2026 देख सकते हैं।
-
पहले आप अधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं।
-
होमपेज पर “What's New” सेक्शन पर क्लिक करें।
-
अब “IB में SA/MT और MTS/Gen पदों के लिए टियर-I परीक्षा का रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें।
-
एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर वाली रिजल्ट PDF होगी।
-
भविष्य के संदर्भ के लिए इस PDF को डाउनलोड और सेव कर लें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation