लंबे समय का इंतजार ख़त्म होने जा रहा है, देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का आगाज होने जा रहा है. रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली के रेल भवन में नए साल की शुभकामनाएं देते हुए घोषणा की कि देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन गुवाहाटी (असम) और हावड़ा (पश्चिम बंगाल) के बीच चलेगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन का ट्रायल, टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन पूरा हो चुका है और जनवरी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाएंगे।
किन शहरों को जोड़ेगी ट्रेन:
इस स्लीपर ट्रेन से असम के कामरूप महानगर और बोंगाईगांव तथा पश्चिम बंगाल के कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, मालदा, मुर्शिदाबाद, पूर्व बर्धमान, हुगली और हावड़ा जिलों को सीधा लाभ मिलेगा, जिससे पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत की कनेक्टिविटी मजबूत होगी।
823 यात्रियों एक बार में करेंगे यात्रा:
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें 11 थ्री-टियर एसी, 4 टू-टियर एसी और 1 फर्स्ट क्लास एसी कोच शामिल है। इसकी कुल यात्री क्षमता लगभग 823 यात्रियों की होगी, जो लंबी दूरी की रात की यात्रा को आरामदायक बनाएगी।
अत्याधुनिक डिजाइन और सुरक्षा
इस ट्रेन के लिए पूरी तरह नया डिजाइन किया गया बोगी और सस्पेंशन सिस्टम विकसित किया गया है। एर्गोनॉमिक इंटीरियर, सुरक्षित सीढ़ियां, बेहतर शोर नियंत्रण, कावच सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, इमरजेंसी टॉक-बैक यूनिट और उन्नत फायर सेफ्टी जैसी सुविधाएं इसे अत्यंत सुरक्षित बनाती हैं।
वंदे भारत स्लीपर का कंप्लीट टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन पूरा हो चुका है और इसका पहला रूट गुवाहाटी से कोलकाता होगा। माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी आगामी कुछ ही दिनों में इस रूट पर पहली वंदे भारत स्लीपर को फ्लैग ऑफ करेंगे: माननीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी pic.twitter.com/sTjlnqWj7A
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 1, 2026
आरामदायक रात्री यात्रा का अनुभव
यह सेमी-हाई स्पीड ट्रेन 180 किमी/घंटा तक की डिजाइन स्पीड के साथ चलेगी। समय-सारिणी इस तरह बनाई जाएगी कि ट्रेन शाम को रवाना होकर अगली सुबह गंतव्य तक पहुंचे, जिससे यात्रियों को आरामदायक और समय-बचत वाली ओवरनाइट यात्रा मिले।
कितना होगा किराया:
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि वंदे भारत स्लीपर का किराया एयरलाइन से काफी कम रखा गया है। गुवाहाटी से हावड़ा तक 3 एसी का किराया ₹2300, 2 एसी का लगभग ₹3000 और फर्स्ट एसी का ₹3600 होगा। यह बहुत आरामदायक और खाने के साथ है.
कितनी रफ़्तार से दौड़ेगी ट्रेन:
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेमी-हाई-स्पीड श्रेणी की होगी। इसकी डिजाइन स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक रखी गई है, जिससे यह तेज़, सुरक्षित और आरामदायक लंबी दूरी की यात्रा सुनिश्चित करेगी।
नए सस्पेंशन के साथ पूरी तरह नई डिजाइन की बोगी तैयार की गई है। डिजाइन के पैरामीटर्स को एक नए स्तर पर ले जाया गया है। इसकी एर्गोनॉमिक डिजाइन वाले इंटीरियर्स और लैडर्स- हर जगह सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए विशेष पैरामीटर्स रखे गए हैं: माननीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी pic.twitter.com/K2bKvAhNuB
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 1, 2026
लोकल फूड भी कर सकेंगे एन्जॉय:
यात्रियों के लिए क्षेत्रीय व्यंजनों की खास व्यवस्था की गई है। गुवाहाटी से चलने वाली ट्रेन में असमिया भोजन और कोलकाता से चलने वाली ट्रेन में पारंपरिक बंगाली व्यंजन परोसे जाएंगे, जिससे यात्रा सांस्कृतिक रूप से भी समृद्ध बनेगी।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भारतीय रेलवे के लिए एक नए युग की शुरुआत है, जो गति, सुरक्षा, आराम और आधुनिक तकनीक का बेहतरीन संगम पेश करती है। यह पहल यात्रियों को सुरक्षित, तेज और सुविधाजनक यात्रा के साथ-साथ क्षेत्रीय संस्कृति से जुड़ने का अवसर भी देगी।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation