भारतीय रेलवे अपने रेल नेटवर्क और इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास तेजी से कर रहा है लेकिन जब भी हम आधुनिक ट्रांसपोर्ट हब की बात करते हैं, तो ज़्यादातर लोगों के ज़हन में मुंबई, दिल्ली या बेंगलुरु जैसे बड़े महानगरों का नाम आता है। लेकिन देश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन जिसे निजी क्षेत्र द्वारा एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं के साथ संचालित किया जा रहा है, वह भोपाल, मध्यप्रदेश में स्थित है, यानी बड़े शहरों से दूर। यह स्टेशन है रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, जिसे पहले हबीबगंज स्टेशन के नाम से जाना जाता था।
रेलवे ने यात्रियों के लिए शुरू की यह खास सुविधा, यात्री ऐसे कर सकेंगे बुक
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
भारत का पहला PPP मॉडल पर बना स्टेशन
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) देश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन है जिसे Public-Private Partnership (PPP) मॉडल के तहत तैयार और संचालित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर 2021 को इस अत्याधुनिक स्टेशन का उद्घाटन किया था और इसे गोंड रानी कमलापति के नाम पर समर्पित किया गया।
एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं:
इस स्टेशन को भारतीय रेलवे के ‘स्टेशन आधुनिकीकरण मिशन’ के अंतर्गत आधुनिक रूप दिया गया है। अब यात्री यहां नीचे दी गयी हाई-क्लास सुविधा का लाभ उठा सकते हैं:
-
बड़ा कॉनकोर्स और आधुनिक वेटिंग लाउंज
-
सोलर पैनल आधारित बिल्डिंग
-
हाई-टेक सिक्यूरिटी और सीसीटीवी निगरानी सिस्टम
-
फूड कोर्ट्स और ब्रांडेड रिटेल आउटलेट्स
कौन करता है संचालित:
Rani Kamlapati Railway Station: इसके साथ ही स्टेशन का कोड भी HBJ से बदलकर RKMP कर दिया गया था। इस प्रोजेक्ट को बंसल ग्रुप ने इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (IRSDC) के साथ मिलकर सफलतापूर्वक पूरा किया। ध्यान देने वाली बात है कि स्टेशन का स्वामित्व भारतीय रेल के पास ही है, लेकिन ऑपरेशंस और रखरखाव की जिम्मेदारी निजी क्षेत्र को सौंपी गई है, जिससे सेवाएं बेहतर हो रही हैं लेकिन सार्वजनिक नियंत्रण भी बना हुआ है।
यूपी के वाराणसी जिले में है कुल कितने रेलवे स्टेशन? देखें सभी नाम
बीते दशक में रेलवे की कायापलट
रानी कमलापति स्टेशन का यह कायाकल्प बीते दशक में रेलवे में हुए व्यापक बदलावों की मिसाल है। भोपाल का रानी कमलापति रेलवे स्टेशन न केवल मध्य भारत की शान बना है, बल्कि यह इस बात का प्रतीक भी है कि भारत में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र मिलकर यात्री सुविधाओं में क्रांतिकारी बदलाव ला सकते हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation