Current Affairs One-Liners 15 Jan 2026: यहां एक नए फॉर्मेट में आज के वन-लाइनर करेंट अफेयर्स प्रस्तुत किए गए हैं। ये अपडेट परीक्षा के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण हैं और आपकी तैयारी में मददगार साबित होंगे। आज के मुख्य हाई लाइट्स में सेना दिवस, आईएनएसवी कौंडिन्य, NIA के नए महानिदेशक आदि से संबंधित विषय शामिल हैं।
- हाल ही में किस वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को एनआईए का महानिदेशक नियुक्त किया गया- राकेश अग्रवाल
- हाल ही में गांधीनगर में गुजरात बायोटेक्नॉलजी रिसर्च सेंटर की BSL-4 बायो-कंटेनमेंट फैसिलिटी का शिलान्यास किसने किया- केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह
- यूएसए ने हाल ही में कितने देशों के लिए वीजा पर रोक लगा दी है- 75
- हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्रालय ने 'लखपति दीदी' पहल के समर्थन के लिए एक राष्ट्रीय अभियान शुरू किया है- ग्रामीण विकास मंत्रालय
- भारतीय नौसेना का सेलिंग पोत आईएनएसवी कौंडिन्य गुजरात से अपनी पहली यात्रा के बाद किस बंदरगाह पर पहुंचा है- पोर्ट सुल्तान कब्बूज, मस्कट
- हाल ही में, जस्टिस रेवती मोहिते डेरे ने किस राज्य की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली- मेघालय
- राष्ट्रमंडल के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन (CSPOC) का आयोजन किस देश में किया जा रहा है- भारत
- हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री ने अरावली परिदृश्य के पारिस्थितिक पुनर्स्थापन पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया- केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव
- देश का पहला ग्रामीण बैंक कौन-सा है जिसने सौर ऊर्जा से चलने वाली एटीएम वैन की शुरुआत की है- त्रिपुरा ग्रामीण बैंक
- भारत में सेना दिवस हर साल कब मनाया जाता है- 15 जनवरी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation