Current Affairs One-Liners 28 Jan 2026: आज के वन-लाइनर करेंट अफेयर्स यहां एक नए फॉर्मेट में प्रस्तुत किए गए हैं। ये अपडेट परीक्षा के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण हैं और आपकी तैयारी में मददगार साबित होंगे। आज के मुख्य हाई लाइट्स में इंटरनेशनल डेटा प्राइवेसी डे 2026, इंडिया एनर्जी वीक 2026 आदि से संबंधित विषय शामिल हैं।
- हाल ही में भारत ने किसके साथ मुक्त व्यापार समझौता किया है- यूरोपीय संघ (EU)
- हाल ही में इंडसइंड बैंक के अध्यक्ष और स्वतंत्र निदेशक नियुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- अरिजीत बसु
- हाल ही में राजनेता अजीत पवार का निधन हो गया है, वह किस राज्य के उप-मुख्यमंत्री थे- महाराष्ट्र
- इंटरनेशनल डेटा प्राइवेसी डे (Data Privacy Day) हर साल कब मनाया जाता है- 28 जनवरी
- भारत ने किस वैश्विक खाद्य और पेय व्यापार प्रदर्शनी में कंट्री पार्टनर के रूप में भागीदारी की है- गल्फूड 2026
- भारतीय नौसेना का पहला प्रशिक्षण स्क्वाड्रन (1TS) चल रही प्रशिक्षण तैनाती के तहत हाल ही में किस देश के पोर्ट पहुंचा- थाईलैंड
- आईसीसी ने आगामी टी20 विश्व कप में बांग्लादेश की जगह कौन-सी टीम भाग लेगी- स्कॉटलैंड
- हाल ही में इंडोनेशिया के किस मुख्य द्वीप पर एक बड़ा भूस्खलन हुआ है, जिस कारण यह चर्चा में आ गया- जावा
- भारत ऊर्जा सप्ताह 2026 में भारत के साथ किस देश ने ऊर्जा सहयोग के संयुक्त वक्तव्य पर हस्ताक्षर किया- कनाडा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation