Current Affairs One-Liners 23 Jan 2026: आज के वन-लाइनर करेंट अफेयर्स यहां एक नए फॉर्मेट में प्रस्तुत किए गए हैं। ये अपडेट परीक्षा के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण हैं और आपकी तैयारी में मददगार साबित होंगे। आज के मुख्य हाई लाइट्स में गणतंत्र दिवस 2026, पराक्रम दिवस 2026, राष्ट्रीय बालिका दिवस आदि से संबंधित विषय शामिल हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने किस आईआईटी में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के लिए फेडरेटेड इंटेलिजेंस हैकाथॉन का आयोजन किया- आईआईटी कानपुर
हाल ही में एयरलाइन ट्रांसपोर्ट पायलट लाइसेंस (एटीपीएल) के लिए इलेक्ट्रॉनिक कार्मिक लाइसेंस (ईपीएल) सेवाएं किसने शुरू कीं- डीजीसीए
हाल ही में आवारा कुत्तों की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए पंजाब का पहला डॉग सैंक्चुअरी किस शहर में खोला गया- लुधियाना
बीसीसीआई ने 2026 आईपीएल से पहले किसके साथ 270 करोड़ रुपये का प्रायोजन समझौता किया- गूगल जेमिनी
भारत ने हर साल किस तारीख को पराक्रम दिवस कब मनाया जाता है- 23 जनवरी
केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय का गणतंत्र दिवस परेड 2026 में झांकी का थीम क्या है- ‘प्रकाश गंगा’
राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल कब मनाया जाता है- 24 जनवरी
गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर कर्तव्य पथ पर कुल कितनी झांकियां निकलेंगी- 30
Comments
All Comments (0)
Join the conversation