UPSSSC Forest Guard Physical Test Date 2026 OUT: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेज़ सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने 13 जनवरी 2026 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट -upsssc.gov.in पर यूपी वनरक्षक फिजिकल टेस्ट की तारीखें 2026 जारी कर दी हैं। जिन उम्मीदवारों ने विज्ञापन संख्या 10-एग्जाम/2023 के तहत लिखित परीक्षा पास की है, उनके फिजिकल मेज़रमेंट टेस्ट (PMT) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) 10 फरवरी 2026 से आयोजित किए जाएंगे।
यूपी वनरक्षक फिजिकल टेस्ट एग्जाम 2026 आधिकारिक नोटिस
यूपी वनरक्षक फिजिकल टेस्ट परीक्षा को लेकर आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया गया है। इसमें PET और PST की तिथियों, परीक्षा स्थल और जरूरी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई है।

UPSSSC Forest Guard Physical Exam Date 2026- हाइलाइट्स
-
आयोजक संस्था: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)
-
पद का नाम: फॉरेस्ट गार्ड
-
कुल पद: 709
-
विज्ञापन संख्या: 10-Exam/2023
-
PET / PST तिथि: 10 फरवरी 2026
-
परीक्षा स्थल: लखनऊ
-
कुल पात्र अभ्यर्थी: 5111
UPSSSC Forest Guard Physical Test: यूपी वनरक्षक फिजिकल टेस्ट का विवरण
पुरुष और महिला उम्मीदवार PMT और PET की शर्तें देख सकते हैं। PMT में हाइट, वज़न और छाती के मानक पूरे करने होंगे। PET में दौड़ के जरिए शारीरिक क्षमता और सहनशक्ति की जांच होगी।
पुरुष उम्मीदवारों के लिए शारीरिक मानक परीक्षा (PST)
-
अनारक्षित / SEBC:
-
हाइट: 168 सेमी
-
सीना (बिना फुलाए): 84 सेमी
-
सीना (फुलाकर): 91 सेमी
-
SC / ST:
-
हाइट: 160 सेमी
-
सीना (बिना फुलाए): 82 सेमी
-
सीना (फुलाकर): 87 सेमी
महिला उम्मीदवारों के लिए शारीरिक मानक परीक्षा (PST)
-
अनारक्षित / SEBC: हाइट 152 सेमी
-
SC / ST: हाइट 147 सेमी
यूपी वनरक्षक शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
-
पुरुष: 10 किलो वजन के साथ 25 किमी दौड़ — समय 4 घंटे
- महिला: 10 किलो वजन के साथ 10 किमी दौड़ — समय 4 घंटे
Comments
All Comments (0)
Join the conversation