Live

रीट मेन्स एडमिट कार्ड 2026 Direct Link: recruitment.rajasthan.gov.in से डाउनलोड करें डाउनलोड करें REET Mains Admit Card PDF

Vijay Pratap Singh
Jan 12, 2026, 22:07 IST

REET Mains Admit Card 2026 Download Link: REET मेन्स एडमिट कार्ड 2026 लिंक ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in और recruitment.rajasthan.gov.in और sso.rajasthan.gov.in पर एक्टिव कर दिया गया है। उम्मीदवार जो REET मेन्स परीक्षा में शामिल होंगे, वे स्वंय की SSO ID से लॉगिन करके राजस्थान 3rd Grade टीचर एडमिट कार्ड 2026 प्राप्त कर सकते हैं। 

रीट मेन्स एडमिट कार्ड 2026 लिंक
रीट मेन्स एडमिट कार्ड 2026 लिंक

HIGHLIGHTS

  • REET मेन्स एडमिट कार्ड 2026 लेवल 1 और लेवल 2 परीक्षा के लिए आज 12 जनवरी को जारी हुआ।
  • उम्मीदवार recruitment.rajasthan.gov.in पर SSO ID से लॉगिन कर राजस्थान 3rd ग्रेड टीचर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
  • REET मेन्स परीक्षा 17 से 20 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी।

REET Mains Admit Card 2026 OUT, Sarkari Result: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSSB) आज 12 जनवरी को REET मेन्स एडमिट कार्ड 2026 जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर login करके राजस्थान 3rd ग्रेड टीचर एडमिट कार्ड 2026 डाउनलोड कर सकते हैं। REET मेन्स परीक्षा 17 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड में परीक्षा तिथि, शिफ्ट, केंद्र और जरूरी निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी साथ ले जाना अनिवार्य है।

रीट मेन्स एडमिट कार्ड 2026 Download Link-Active

उम्मीदवार REET मेन्स एडमिट कार्ड 2026 का डायरेक्ट डाउनलोड लिंक ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in/rectlogingetadmitcard या sso.rajasthan.gov.in पर जारी एक्टिव कर दिया गया है। अब आप अपने लॉगिन डिटेल्स दर्ज करके रीट मेन्स हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने यहां REET मेन्स एडमिट कार्ड 2026 का डायरेक्ट लिंक भी अपडेट दिया है।

रीट मेन्स एडमिट कार्ड 2026 ऐसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स की मदद से आप अपना रीट मेन्स हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं

  2. होम पेज पर एडमिट कार्ड पर क्लिक करें

  3. फिर REET Mains Admit Card 2026 लिंक पर क्लिक करें

  4. रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें

  5. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले Rajasthan 3rd Grade Teacher एडमिट कार्ड 2026 में दी गई सभी जानकारी ध्यान से चेक कर लें।

Check: REET Exam Date 2026

REET Admit Card 2026 official website 

रीट एडमिट कार्ड 2026 से जुड़ी जानकारी और डाउनलोड की सुविधा राजस्थान सरकार की विभिन्न आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध है।

आधिकारिक वेबसाइट लिंक

किसकी आधिकारिक वेबसाइट है / उपयोग

rssb.rajasthan.gov.in

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की आधिकारिक वेबसाइट, जहां REET मेन्स से जुड़ी नोटिस और अपडेट जारी होते हैं।

recruitment.rajasthan.gov.in

राजस्थान रिक्रूटमेंट पोर्टल, जहां से REET मेन्स एडमिट कार्ड और अन्य भर्ती दस्तावेज डाउनलोड किए जाते हैं।

sso.rajasthan.gov.in

राजस्थान सरकार का SSO पोर्टल, जहां SSO ID से लॉगिन कर REET एडमिट कार्ड और सेवाओं का उपयोग किया जाता है।

rajeduboard.rajasthan.gov.in

राजस्थान शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, जहां शिक्षा से संबंधित सूचनाएं और अपडेट उपलब्ध होते हैं।

चेक करें: REET Exam Center 2026 List 

LIVE UPDATES
Click here to refreshRefresh
  • Jan 12, 2026, 19:44 IST

    rssb.rajasthan.gov.in Admit Card: ड्रेस कोड जिसकी अनुमति नहीं है

    आधिकारिक के अनुसार, 

    1. - पुरुष / महिला अभ्यर्थियों को जीन्स पहन कर आने की अनुमति नहीं होगी। यदि अपवाद स्वरूप कोई अभ्यर्थी जीन्स पहनकर आता है तो उसे परीक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा। उसकी गहन जाँच (महिला अभ्यर्थी की जाँच महिला अधिकारी / कार्मिक द्वारा) करवाकर यह सुनिश्चित कर लिया जाना आवश्यक होगा कि उसके पास किसी प्रकार का ब्लूटूथ आदि डिवाईस नहीं है। तत्पश्चात् परीक्षा में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी तथा इस संबंध में अभ्यर्थी से वचन-पत्र भरवाया जायेगा।
    2. - परीक्षार्थियों को मुख्यतः Wrist Watch, Smart Watch, Bluetooth Device, Calculator, Mobile या अन्य कोई भी Electronic Device या किसी भी प्रकार का यंत्र जिससे Communication किया जा सके या जो परीक्षार्थी को पेपर लीक करने में अनुचित मदद करे ऐसी हर वस्तु पर पाबंदी होगी। अतः जाँच एजेन्सी ड्रेस कोड की गहन जाँच करेगी।
    3. - अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, मेटल बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जडाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगा कर आने की अनुमति नहीं होगी।
    4. किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूडियां, अंगूठी, ब्रासलेट पहनकर नहीं आयेंगे।
    5. - परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गण्डा/ ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर, टाई, मेटल चेन वाले जरकिन, ब्लेजर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। मेटल चेन वाले जूते को पहनने की अनुमति नहीं होगी।
    6. यदि किसी अभ्यर्थी के पास गेट पर चेकिंग के दौरान Bluetooth Device, Calculator, Smartwatch, Mobile phone या कोई भी हथियार चाकू इत्यादि पाया जाता है तो ये माना जायेगा कि अभ्यर्थी जानबूझकर गलत मंशा से इनको लाया है और उसे उस परीक्षा से अपात्र करने के साथ जाँच पश्चात नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
  • Jan 12, 2026, 19:40 IST

    Rajasthan state recruitment portal: ड्रेस कोड जिसकी अनुमति है

    आधिकारिक नोटिस के अनुसार, ड्रेस कोड जिसकी अनुमति है:-

    • पुरूष अभ्यर्थी पूरी/आधी आस्तीन के शर्ट/टी-शर्ट, कुर्ता पायजामा, पैन्ट पहन कर आयेंगे।
    • महिला अभ्यर्थी सलवार सूट, चुन्नी या साड़ी, आधी / पूरी आस्तीन की शर्ट, आधी / पूरी आस्तीन का कुर्ता, ब्लाउज पहन कर एवं बालों में साधारण बड बैण्ड लगा कर आयेंगी।
    • अभ्यर्थी कोट, स्वेटर, पूरी बाहों की गर्म जर्सी जिस पर मेटल एवं बडे बटन नहीं लगे हो उसे पहन कर आ सकते है। किन्तु अभ्यर्थी को आवश्यकता पड़ने पर जांच के समय उन्हे उतरवाकर जांच करवानी होगी।
    • परीक्षार्थी को कांच की पतली चूडियां पहनकर आने की अनुमति होगी।
    • सादा कलावा, जनेऊ, जिसमें किसी प्रकार का मेटल ना हो।
    • हवाई चप्पल (स्लीपर), सैण्डल, जूते एवं मोजे सभी छोटे टखने (Ankle) तक के पहनकर आने की अनुमति होगी।
  • Jan 12, 2026, 19:35 IST

    sso.rajasthan.gov.in पर SSO ID से तुरंत करें डाउनलोड रीट एडमिट कार्ड

    उम्मीदवार sso.rajasthan.gov.in पर अपनी SSO ID से लॉगिन कर तुरंत REET एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

     
     
  • Jan 12, 2026, 19:34 IST

    rajasthan state recruitment portal: इन वेबसाइट से डाउनलोड करें रीट हॉल टिकट

    रीट मेन्स एडमिट कार्ड लिंक इन वेबसाइटों recruitment.rajasthan.gov.in और sso.rajasthan.gov.in एक्टिव कर दिया गया है।

  • Jan 12, 2026, 19:26 IST

    rssb.rajasthan.gov.in admit card: रीट मेन्स परीक्षा संबंधित आधिकारिक नोटिस

  • Jan 12, 2026, 18:59 IST

    recruitment.rajasthan.gov.in पर रीट मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड एक्टिव

    REET Mains Admit Card 2026 एक्टिव: रीट मेन्स परीक्षा 2026 का एडमिट कार्ड recruitment.rajasthan.gov.in पर एक्टिव कर दिया गया है। उम्मीदवार अब अपने लॉगिन विवरण के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

  • Jan 12, 2026, 18:56 IST

    REET Mains Admit Card 2026 OUT: यहां से करें डाउनलोड

    राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने REET Mains Admit Card 2026 जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने रीट मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक भर्ती पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड ऑनलाइन मोड में जारी किया गया है और परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए इसकी हार्ड कॉपी अनिवार्य होगी।

    REET Mains 2026 परीक्षा लेवल-1 और लेवल-2 के लिए आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा 17 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अलग-अलग विषयों और शिफ्टों में होगी। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, शिफ्ट, रिपोर्टिंग टाइम और परीक्षा केंद्र का पूरा पता दिया गया है।

    यहां क्लिक करें:- https://recruitment.rajasthan.gov.in/rectlogingetadmitcard

  • Jan 12, 2026, 18:42 IST

    recruitment.rajasthan.gov.in Admit Card: Rajasthan Recruitment Portal अपडेट

    Rajasthan Recruitment Portal पर आवश्यक प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और पोर्टल लोड हो गया है। कुछ ही देर में एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक एक्टिव होने वाला है। उम्मीदवार कृपया अपने लॉगिन विवरण तैयार रखें।

  • Jan 12, 2026, 18:37 IST

    REET मेन्स 2026 परीक्षा पैटर्न

    विषयकुल प्रश्नकुल अंकसमय अवधि
    राजस्थान भूगोल, इतिहास एवं संस्कृति 40 80 150 मिनट
    राजस्थान का सामान्य ज्ञान 25 50
    शैक्षिक मनोविज्ञान एवं नीतियाँ 25 50
    हिंदी, अंग्रेज़ी, संस्कृत, सिंधी, पंजाबी, सामाजिक अध्ययन, गणित एवं विज्ञान 60 120
    कुल 150 300 150 मिनट
  • Jan 12, 2026, 17:22 IST

    Rajasthan Recruitment Portal - राजस्थान सरकार: REET मेन्स एग्जाम शेड्यूल

  • Jan 12, 2026, 16:52 IST

    rssb.rajasthan.gov.in admit card: रीट मेन्स परीक्षा तिथि

    राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा REET Mains 2026 परीक्षा लेवल-1 और लेवल-2 के लिए जनवरी 2026 में आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा 17, 18, 19 और 20 जनवरी 2026 को विभिन्न विषयों और अलग-अलग शिफ्टों में संपन्न होगी।

  • Jan 12, 2026, 16:12 IST

    Rsmssb admit card: परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित वस्तुएं

    परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की घड़ी पहनकर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, इसलिए घड़ी पहनकर न आएँ। परीक्षार्थी केवल नीले रंग का पारदर्शी बॉल पेन ही साथ ला सकते हैं।

    इसके अलावा पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, किताबें, नोटबुक, पर्चियाँ, व्हाइटनर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, पैनड्राइव, अन्य संचार उपकरण, हथियार आदि परीक्षा केंद्र में ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है।

    केंद्र पर इन वस्तुओं को सुरक्षित रखने की कोई व्यवस्था नहीं है, इसलिए कृपया इन्हें साथ लेकर न आएँ।

  • Jan 12, 2026, 16:06 IST

    rajeduboard rajasthan gov in Admit Card: रीट एडमिट कार्ड 2026 लिंक

    rajeduboard.rajasthan.gov.in Admit Card 2026: रीट मेन्स 2026 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक https://recruitment.rajasthan.gov.in/rectlogingetadmitcard
    जल्द ही एक्टिव होने वाला है। उम्मीदवार अपना लॉगिन डिटेल्स दर्ज करके अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।

  • Jan 12, 2026, 15:16 IST

    rssb rajasthan gov in Admit Card: RSSB एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें।

    राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने आज 12 जनवरी को रीट मेंस शिक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी  होने वाला है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।

  • Jan 12, 2026, 13:51 IST

    recruitment.rajasthan.gov.in admit card: राजस्थान REET मेन्स एडमिट कार्ड 2026 Link

    राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSSB) के रीट 2025 एडमिट कार्ड उम्मीदवार आधिकारिक रिक्रूटमेंट पोर्टल recruitment.rajasthan.gov.in
    से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा हॉल में प्रवेश और परीक्षा देने के लिए REET एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी साथ रखना अनिवार्य है। REET लिखित परीक्षा 17 जनवरी से 20 जनवरी 2026 के बीच विभिन्न शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

  • Jan 12, 2026, 13:48 IST

    RSSB REET Admit Card: SSO पोर्टल से डाउनलोड करें रीट एडमिट कार्ड

    उम्मीदवार अपने REET Mains 2026 एडमिट कार्ड को SSO राजस्थान पोर्टल से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने SSO ID और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

    1. पहले SSO राजस्थान पोर्टल पर लॉगिन करें: https://sso.rajasthan.gov.in

    2. फिर REET एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

    3. अब अपना रजिस्ट्रेशन/एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि (DOB) दर्ज करें।

    4. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड और प्रिंट करें।

  • Jan 12, 2026, 13:42 IST

    Reet mains admit card 2026 official website क्या है?

    रीट मेन्स 2026 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के तरीके:

    1. आधिकारिक वेबसाइट:
      उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड RSSB की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं:rssb.rajasthan.gov.in या recruitment.rajasthan.gov.in

    2. SSO राजस्थान पोर्टल: एडमिट कार्ड आप SSO राजस्थान पोर्टल-https://sso.rajasthan.gov.in/signin से भी डाउनलोड कर सकते हैं। लॉगिन करने के लिए अपने SSO ID और पासवर्ड का उपयोग करें।

    लॉगिन विवरण:

    • रजिस्ट्रेशन / एप्लिकेशन नंबर

    • जन्म तिथि (DOB)

    एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसे प्रिंट करके परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है।

  • Jan 12, 2026, 13:39 IST

    रीट मेन्स एडमिट कार्ड 2026 लॉगिन विंडो पोर्टल

  • Jan 12, 2026, 13:05 IST

    Reet mains admit card download करें

    1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:
      https://recruitment.rajasthan.gov.in/rectlogingetadmitcard

    2. लॉगिन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन/एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि (DOB) दर्ज करें।

    3. Submit / Login” बटन पर क्लिक करें।

    4. स्क्रीन पर आपका REET Mains 2026 Admit Card दिखाई देगा।

    5. इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालें

  • Jan 12, 2026, 13:03 IST

    REET Mains 2026 Admit Card: परीक्षा केंद्र पर लाने योग्य वस्तुएं और निर्देश

    1. अपना प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र और मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड अनिवार्य, जन्म तिथि अंकित होना चाहिए)। विशेष परिस्थिति में पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या मतदाता पहचान पत्र स्वीकार किए जाएंगे।

    2. 2.5cm×2.5cm का नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (1 माह से अधिक पुराना न हो, कोई मर्ज/मॉर्फ/टैम्पर न किया गया हो) और नीले स्याही का पारदर्शी पेन साथ लाएं।

    3. अन्य किसी भी सामग्री को परीक्षा केंद्र पर लाना मना है।

    प्रवेश प्रक्रिया:

    • फोटो पहचान और तलाशी/Face Recognition के बाद ही प्रवेश मिलेगा।

    • परीक्षा केंद्र में फ्रिस्किंग/बायोमेट्रिक्स प्रक्रिया में सहयोग करें।

    • रोल नंबर चेक करके अपने आवंटित कक्ष में बैठें और परिसर में इधर-उधर न घूमें।

  • Jan 12, 2026, 12:54 IST

    रीट एडमिट कार्ड 2026: 2 घंटे पहले एग्जाम सेंटर पहुंचें

    अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर नियत समय से 2 घंटे पहले पहुँच जाना चाहिए, ताकि पहचान और अन्य प्रक्रियाएँ पूरी होने के बाद वह समय पर अपने परीक्षा कक्ष में बैठ सके। परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी। इसके बाद प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा और किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसलिए कृपया समय का विशेष ध्यान रखें

  • Jan 12, 2026, 12:50 IST

    Reet mains admit card: एडमिट कार्ड में उपलब्ध जानकारी

    REET Mains 2026 एडमिट कार्ड में परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। इसमें उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का पता, परीक्षा का समय, दिनांक और परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्देश शामिल होंगे। यह दस्तावेज़ परीक्षा केंद्र पर अनिवार्य है। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के सभी विवरण ध्यानपूर्वक देखने चाहिए। यदि किसी भी विवरण में त्रुटि हो तो उम्मीदवार तुरंत आधिकारिक विभाग से संपर्क करें।


  • Jan 12, 2026, 12:47 IST

    रीट मेन्स एडमिट कार्ड 2026 डाउनलोड करने के स्टेप

    आधिकारिक नोटिस के अनुसार, परीक्षार्थी को ई-प्रवेश पत्र एवं प्रश्न-पत्र हेतु आवश्यक निर्देश:- बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे। अभ्यर्थी उक्त परीक्षाओं हेतु प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र दिनांकः 12.01.2026 से स्वयं की SSO ID से यथाशीघ्र डाउनलोड कर लें। प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र' वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते है।

    रीट मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप निम्न प्रकार है :-

    1. URL- https://recruitment.rajasthan.gov.in/rectlogingetadmitcard डालें

    2. एडमिट कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करें।

    3. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए भर्ती के 'गेट एडमिट कार्ड' ऑप्शन पर क्लिक करें।

    4. अपना एप्लीकेशन नंबर और DOB डालें।

    2 उक्त परीक्षा में परीक्षा समाप्ति के पश्चात् अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र बुकलेट एवं ओएमआर शीट की कार्बन प्रति अपने साथ ले जाने की अनुमति होगी।

  • Jan 12, 2026, 12:44 IST

    Reet Mains Exam Date 2026 Admit Card: परीक्षा शेड्यूल

  • Jan 12, 2026, 12:40 IST

    REET Mains Exam Pattern 2026: रीट मुख्य परीक्षा पैटर्न

    REET मेन्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के टॉपिक्स, कुल प्रश्नों की संख्या, समय अवधि, मार्किंग स्कीम और अन्य महत्वपूर्ण विवरण जानने के लिए REET मेन्स एग्जाम पैटर्न 2026 के बारे में जानकारी रखना जरूरी है।

    विषयकुल प्रश्नकुल अंकसमय अवधि
    राजस्थान भूगोल, इतिहास और संस्कृति 40 80 150 मिनट
    राजस्थान सामान्य ज्ञान 25 50
    शैक्षिक मनोविज्ञान और नीतियाँ 25 50
    हिंदी, अंग्रेज़ी, संस्कृत, सिंधी, पंजाबी, सामाजिक अध्ययन, गणित और विज्ञान 60 120
    कुल 150 300
  • Jan 12, 2026, 12:38 IST

    Reet Mains Admit Card 2026 Release Date: REET मेन्स एडमिट कार्ड 2026 आज होगा जारी

    Reet Mains Admit Card 2026 Release Date: REET मेन्स 2026 का एडमिट कार्ड आज, 12 जनवरी 2026 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड में परीक्षा का समय, परीक्षा केंद्र और रिपोर्टिंग समय शामिल होगा। उम्मीदवारों को इसे प्रिंट करके परीक्षा केंद्र पर साथ ले जाना अनिवार्य है।

  • Jan 12, 2026, 12:22 IST

    recruitment.rajasthan.gov.in admit card: रीट एडमिट कार्ड में गलतियों को कैसे ठीक करें?

    अगर आपको एडमिट कार्ड या अन्य विवरण में कोई गलती दिखाई दे, तो तुरंत RSSB हेल्पडेस्क से संपर्क करें।

  • Jan 12, 2026, 12:20 IST

    Rajasthan REET Mains Admit Card 2026 Link: रीट मेन्स एग्जाम शेड्यूल

    राजस्थान सरकार के अनुसार, इस साल रीट मुख्य परीक्षा राज्य के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर आयोजित होगी। यह परीक्षा प्राथमिक (लेवल-1) और उच्च प्राथमिक (लेवल-2) शिक्षक के रिक्त पदों के लिए है। एडमिट कार्ड में परीक्षा का समय, केंद्र और रिपोर्टिंग टाइम लिखा होगा। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी—पहली सुबह 9:00 बजे और दूसरी दोपहर 3:00 बजे।

  • Jan 12, 2026, 12:16 IST

    Rajasthan 3rd Grade Teacher Admit Card 2026: रीट मेन्स एडमिट कार्ड के लिए लॉगिन विवरण क्या है?

    REET Mains 2026 के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। इसके लिए आवश्यक विवरण निम्नलिखित हैं:

    1. एप्लीकेशन नंबर / रजिस्ट्रेशन नंबर

    2. जन्मतिथि (Date of Birth / DOB) – 

  • Jan 12, 2026, 12:12 IST

    REET Mains Admit Card 2026: महत्वपूर्ण निर्देश

    1. एडमिट कार्ड के बिना किसी भी हाल में परीक्षा हॉल में प्रवेश संभव नहीं है।

    2. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर फोटो आईडी के साथ एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है।

    3. परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और अन्य प्रतिबंधित सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

    4. एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय सभी विवरण सही ढंग से दर्ज करना सुनिश्चित करें।

  • Jan 12, 2026, 12:12 IST

    REET मेन्स एडमिट कार्ड 2026 लिंक कहां मिलेगा?

    REET Mains 2026 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करना होगा। रीट मेन्स एडमिट कार्ड लिंक इस वेबसाइट पर उपलब्ध होगा:recruitment.rajasthan.gov.in/rectlogingetadmitcard। उम्मीदवारों को इस लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।।

  • Jan 12, 2026, 12:10 IST

    REET Admit Card 2026 Kab Aayega?

    REET Mains 2026 के एडमिट कार्ड 12 जनवरी 2026 को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार अब RSSB की आधिकारिक वेबसाइट (rssb.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल या https://recruitment.rajasthan.gov.in/rectlogingetadmitcard) से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

Vijay Pratap Singh
Vijay Pratap Singh

Senior Executive

Vijay Pratap Singh specializes in covering government exams, results and other educational news, helping students and aspirants stay informed with accurate and well-researched updates. He has a Master's degree in Journalism and Mass Communication (MJMC) from Jaipur National University.

With a strong academic base in journalism, his writing focuses on exam notifications, result updates, eligibility criteria, course details and preparation strategies to help aspirants make informed career decisions. He covers all the exams conducted by SSC, UPPSC, MPPSC, BPSC and other Govt. Organizations. With a passion for educational journalism, he strives to provide timely, relevant and useful content that benefits students and job seekers.

... Read More

Trending

Latest Education News