Rajju Bhaiya University Result 2025-26 OUT: प्रयागराज स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह (राज्जू भैया) विश्वविद्यालय ने आधिकारिक तौर पर UG और PG पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिए हैं।जिन छात्रों ने इन परीक्षाओं में भाग लिया था, वे अब अपने रोल नंबर की सहायता से ऑनलाइन रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। सभी परिणाम आज 30 जनवरी 2026 को घोषित किए गए हैं।
जारी किए गए कोर्सों में BBA (V), BCA (V) के साथ-साथ M.A. Sanskrit, Philosophy, Economics, Sociology, Hindi Literature, Urdu, English Literature, Political Science, Geography, Psychology, Education, Physical Education, Defence & Strategic Studies, Ancient History (Culture & Archaeology), Medieval & Modern History (III Semester) तथा M.P.Ed. (III) और B.P.Ed. (III) शामिल हैं।
Rajju Bhaiya University Result 2026 Download Link Active
प्रो. राजेंद्र सिंह (राज्जू भैया) विश्वविद्यालय, प्रयागराज ने रिजल्ट का डाउनलोड लिंक एक्टिव कर दिया है। विभिन्न UG और PG सेमेस्टर परीक्षाओं में शामिल छात्र अब विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को केवल अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा।
| Rajju Bhaiya University Result 2026 Link |
Rajju Bhaiya University UG PG Result 2025-26: रज्जू भैया यूनिवर्सिटी रिजल्ट कैसे चेक करें?
रज्जू भैया यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2026 की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए ्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।
1: सबसे पहले रज्जू भैया विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://prsuniv.ac.in/ पर जाएं।
2: होम पेज पर मौजूद “Result” टैब पर क्लिक करें।
3: नई विंडो में “Main/Semester Examination” से संबंधित कॉलम खोजें।
4: यहां “Session 2024–25” के लिंक पर क्लिक करें।
5: अब रिजल्ट लॉगिन विंडो और जारी किए गए रिजल्ट की सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी।
6: लॉगिन फॉर्म में रोल नंबर टाइप, रोल नंबर और कैप्चा कोड भरें।
7: इसके बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें।
8: रज्जू भैया यूनिवर्सिटी का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे चेक करें और भविष्य के लिए मार्कशीट PDF सेव कर लें।
Rajju Bhaiya University Result 2026 Marksheet PDF पर उल्लिखित विवरण
रज्जू भैया विश्वविद्यालय की मार्कशीट PDF में आम तौर पर निम्नलिखित जानकारी उपलब्ध होती है:
-
छात्र का नाम
-
रोल नंबर
-
कोर्स/पाठ्यक्रम का नाम
-
सत्र
-
विषयवार अंक
-
कुल अंक/परसेंटेज
-
ग्रेड/पद
-
कुल क्रेडिट/वजन (यदि लागू हो)
-
विश्वविद्यालय का नाम और सील
-
मार्कशीट जारी होने की तारीख
स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे मार्कशीट PDF डाउनलोड करें और भविष्य में ऑफिशियल इस्तेमाल के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation