नई दिल्ली:लाल बहादुर शास्त्री प्रबंधन संस्थान (LBSIM) ने अपने छात्रों को उद्योग की मांगों के अनुरूप तैयार करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल की है। संस्थान की कॉरपोरेट इंटरफेस सेल ने “CI Talks” नामक पॉडकास्ट मंच की शुरुआत की है, जिसमें विभिन्न शीर्ष उद्योगपतियोंके साथ गहन संवाद शामिल हैं। इस पहल का उद्देश्य वर्तमान उद्योग रुझानों और भविष्य की कौशल आवश्यकताओं के बीच की ज्ञान-दूरी को कम करना है।
खुले और समावेशी शिक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संस्थान ने इन सत्रों कोयूट्यूबपर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, जिससे विश्वभर के दर्शक इन महत्वपूर्ण चर्चाओं का लाभ उठा सकें।
इस श्रृंखला में अब तक कई प्रतिष्ठित उद्योग विशेषज्ञ भाग ले चुके हैं, जिनमें CA सौरभ गुप्ता (वाइस प्रेसिडेंट, फाइनेंस ऑपरेशंस एंड रिस्क कंट्रोल, HSBC) औरश्री नीरज बंसल (पार्टनर एवं हेड – इंडिया ग्लोबल, KPMG) प्रमुख हैं। छात्रों ने इन विशेषज्ञों के साथ गहन इंटरैक्टिव सत्रों मेंकृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), एजेंटिक AI, आर्थिक वृद्धि, वित्तीय क्षेत्र के रुझान, नई मार्केटिंग रणनीतियाँ और बदलती उद्योग आवश्यकताएँजैसे विषयों पर चर्चा की। इन वार्तालापों से छात्रों नेरिस्क मैनेजमेंट, क्वांटिटेटिव फाइनेंस, टैम्पर-प्रूफ ब्लॉकचेन डेवलपमेंट और क्रॉस-बॉर्डर स्टेकहोल्डर मैनेजमेंटजैसे करियर क्षेत्रों में भी गहरी समझ विकसित की है।
Director, Dr. Praveen Guptaने इसप्राध्यापक-निर्देशित, छात्र-नेतृत्व वाली पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह मंच छात्रों को उद्योग जगत के विशेषज्ञों से सीधे जुड़ने, समझ बढ़ाने और सीखने के माध्यम से सार्थक पेशेवर संबंध स्थापित करने का उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है।
संस्थान लगातार अपने छात्रों को उत्कृष्टव्यावहारिक अनुभव, नवीनतम उद्योग विकास, सर्वोत्तम प्रथाओं और हाथों-हाथ सीखनेके अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है, ताकि वे पूरी तरह सेइंडस्ट्री-रेडीबन सकें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation