Bihar Beltron Programmer Result 2026 OUT: बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (BELTRON) ने प्रोग्रामर भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवार जिसने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अब bselc.bihar.gov.in पर जाकर बेल्ट्रोन प्रोग्रामर परिणाम 2026 और कट-ऑफ PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब अपने सेक्शनल और ओवरऑल स्कोर चेक कर सकते हैं और यह पता कर सकते हैं कि वे अगले चयन चरण के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं या नहीं।
BELTRON Programmer Result 2026 कैसे देखें?
बेल्ट्रोन प्रोग्रामर रिजल्ट 2026 देखने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
-
BELTRON की आधिकारिक वेबसाइट bselc.bihar.gov.in पर जाएं।
-
होमपेज पर “Results / Recruitment” सेक्शन देखें।
-
BELTRON Programmer Result 2026 लिंक पर क्लिक करें।
-
PDF फाइल डाउनलोड करें और अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक करें।
Bihar Beltron Programmer Score Card 2026 Link-Active
बिहार बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर स्कोर कार्ड 2026, 29 जनवरी 2026 को एक्टिव हो गया है। उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड 2026 सीधे इस लिंक पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण की आवश्यकता होगी:
-
रजिस्ट्रेशन नंबर / एप्लीकेशन नंबर
-
जन्मतिथि (DD/MM/YYYY फॉर्मेट में)
सही विवरण दर्ज करने के बाद Login / Submit बटन पर क्लिक करें। उसके बाद आपका Bihar BELTRON Programmer Score Card 2026 स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे PDF में डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें और परीक्षा के भविष्य के चरणों के लिए प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।
| यहां क्लिक करें:- Beltron Programmer Result 2026 Link |
Bihar Beltron Programmer Result 2026 PDF Download Link
बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (BELTRON) द्वारा प्रोग्रामर पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा 05 और 06 अगस्त 2025 का रिजल्ट 29 जनवरी 2026 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट PDF में डाउनलोड कर सकते हैं।
| यहां क्लिक करें:- Bihar Beltron Programmer Result 2026 PDF |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation