PSEB Date Sheet 2026: 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल जल्द होगा जारी, यहां पाएं पूरी जानकारी

Akshara Verma
Dec 5, 2025, 16:02 IST

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) जल्द ही शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 10वीं (मैट्रिक) और कक्षा 12वीं (सीनियर सेकेंडरी) के बोर्ड एग्जाम की ऑफिशियल डेटशीट जारी करने वाला है। लाखों छात्र और उनके पैरेंट्स को इस महत्वपूर्ण घोषणा का बेसब्री से इंतजार हैं। पंजाब बोर्ड सभी छात्रों के लिए डेट शीट PDF फॉर्मेट में जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जारी करेगा। 

पिछले साल के अनुसार, पंजाब बोर्ड दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 के पहले सप्ताह तक डेट शीट जारी कर सकता है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे पंजाब बोर्ड की नई और ऑफिशियल अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in को चेक करते रहें।

PSEB 10वीं, 12वीं एग्जाम 2026 की मुख्य डिटेल्स 

PSEB 10वीं, 12वीं एग्जाम 2026 के महत्वपूर्ण डिटेल्स को जानने के लिए नीचे दी गई टेबल को जरूर देखें। 

इवेंट डिटेल्स
इवेंट का नाम पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं एग्जाम 2026 की डेटशीट
एग्जाम का नाम  पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2026 पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं एग्जाम 2026 
बोर्ड का नाम  पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB)
शैक्षणिक वर्ष 2025-26
ऑफिशियल वेबसाइट  pseb.ac.in 
राज्य  पंजाब 
कक्षाओं  10वीं -12वीं 
एग्जाम मोड  ऑफलाइन, पेन-एंड-पेपर मोड

PSEB 2026 एग्जाम: एक्सपेक्टेड इंपोर्टेंट डेट्स 

बोर्ड ने अभी तक को ऑफिशियल डेटशीट जारी नहीं की है, लेकिन पिछले वर्षों के एग्जाम के कार्यक्रम के आधार पर 2026 के एग्जाम के लिए हमने एक एक्सपेक्टेड जारी किया हैं।

डिटेल्स  10वीं कक्षा (मैट्रिक) - एक्सपेक्टेड डेट शीट 12वीं कक्षा (सीनियर सेकेंडरी) - एक्सपेक्टेड डेट शीट
डेटशीट जारी होने की डेट दिसंबर 2025 / जनवरी 2026 दिसंबर 2025 / जनवरी 2026
प्रैक्टिकल एग्जाम  जनवरी – फरवरी 2026 अप्रैल 2026 (थ्योरी के बाद)
थ्योरी एग्जाम  मार्च – अप्रैल 2026 फरवरी – अप्रैल 2026
रिजल्ट जारी मई 2026 (एक्सपेक्टेड) मई/जून 2026 (एक्सपेक्टिड)

यहां भी पढ़े: स्कूलों में AI की नई उड़ान: 5 लाख छात्र सीखेंगे AI की बारीकियां, मार्च तक टीचर्स बनेंगे मेंटर

PSEB Punjab Board Class 10th 12th date sheet out soon
PSEB Punjab Board Class 10th 12th date sheet out soon

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) जल्द ही शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 10वीं (मैट्रिक) और कक्षा 12वीं (सीनियर सेकेंडरी) के बोर्ड एग्जाम की ऑफिशियल डेटशीट जारी करने वाला है। लाखों छात्र और उनके पैरेंट्स को इस महत्वपूर्ण घोषणा का बेसब्री से इंतजार हैं। पंजाब बोर्ड सभी छात्रों के लिए डेट शीट PDF फॉर्मेट में जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जारी करेगा। 

पिछले साल के अनुसार, पंजाब बोर्ड दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 के पहले सप्ताह तक डेट शीट जारी कर सकता है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे पंजाब बोर्ड की नई और ऑफिशियल अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in को चेक करते रहें।

PSEB 10वीं, 12वीं एग्जाम 2026 की मुख्य डिटेल्स 

PSEB 10वीं, 12वीं एग्जाम 2026 के महत्वपूर्ण डिटेल्स को जानने के लिए नीचे दी गई टेबल को जरूर देखें। 

इवेंट डिटेल्स
इवेंट का नाम पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं एग्जाम 2026 की डेटशीट
एग्जाम का नाम  पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2026 पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं एग्जाम 2026 
बोर्ड का नाम  पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB)
शैक्षणिक वर्ष 2025-26
ऑफिशियल वेबसाइट  pseb.ac.in 
राज्य  पंजाब 
कक्षाओं  10वीं -12वीं 
एग्जाम मोड  ऑफलाइन, पेन-एंड-पेपर मोड

PSEB 2026 एग्जाम: एक्सपेक्टेड इंपोर्टेंट डेट्स 

बोर्ड ने अभी तक को ऑफिशियल डेटशीट जारी नहीं की है, लेकिन पिछले वर्षों के एग्जाम के कार्यक्रम के आधार पर 2026 के एग्जाम के लिए हमने एक एक्सपेक्टेड जारी किया हैं।

डिटेल्स  10वीं कक्षा (मैट्रिक) - एक्सपेक्टेड डेट शीट 12वीं कक्षा (सीनियर सेकेंडरी) - एक्सपेक्टेड डेट शीट
डेटशीट जारी होने की डेट दिसंबर 2025 / जनवरी 2026 दिसंबर 2025 / जनवरी 2026
प्रैक्टिकल एग्जाम  जनवरी – फरवरी 2026 अप्रैल 2026 (थ्योरी के बाद)
थ्योरी एग्जाम  मार्च – अप्रैल 2026 फरवरी – अप्रैल 2026
रिजल्ट जारी मई 2026 (एक्सपेक्टेड) मई/जून 2026 (एक्सपेक्टिड)

यहां भी पढ़े: स्कूलों में AI की नई उड़ान: 5 लाख छात्र सीखेंगे AI की बारीकियां, मार्च तक टीचर्स बनेंगे मेंटर

Akshara Verma
Akshara Verma

Content Writer

    Akshara Verma is an Executive Content Writer at Jagran Josh, specializing in authoritative content focused on Education, Current Affairs, and General Knowledge. A graduate of Bharati Vidyapeeth's Institute of Computer Applications and Management (BVICAM) with a Bachelor of Journalism and Mass Communication, Akshara leverages her 1.5 years of experience to create impactful pieces, building on her previous roles in content writing and Public Relations at both Genesis BCW and Dainik Bhaskar. She can be reached at akshara.verma@jagrannewmedia.com.

    ... Read More
    Get the latest Education News and updates on Indian School Boards, Colleges , University, Government Jobs , Results and Career Counseling, Also Download Jagran Josh GK & Current Affairs App.

    Trending

    Latest Education News