नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा CUET PG 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल, 14 जनवरी 2026 को समाप्त हो रही है। जिन छात्रों ने अभी तक NTA CUET PG 2026 के लिए अप्लाई नहीं किया है। वे छात्र अब कल तक ही आवेदन कर सकेंगे। ऐसे में जो छात्र PG कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वह दिए गए टाइम से पहले NTA CUET PG के लिए आवश्यक रजिस्टर कर लें।
CUET PG 2026: इंपोर्टेंट डेट्स और टाइम
NTA द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, छात्रों को फॉर्म भरने और फीस जमा करने के लिए कल रात तक का ही समय दिया गया है।
| इवेंट | इंपोर्टेंट डेट्स और टाइम |
| ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट | 14 जनवरी 2026 |
| फीस भुगतान की लास्ट डेट | 14 जनवरी 2026 |
| करेक्शन विंडो | 18 जनवरी से 20 जनवरी 2026 |
| परीक्षा का आयोजन | मार्च 2026 |
| ऑफिशियल वेबसाइट | exams.nta.nic.in/cuet-pg/ |
CUET PG की एप्लिकेशन फीस
CUET PG के लिए फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI) से किया जा सकता है।
- सामान्य (General): ₹1400 (दो टेस्ट पेपर्स तक)
- OBC-NCL/Gen-EWS: ₹1200
- SC/ST/Third Gender: ₹1100
- PwBD: ₹1000
- अतिरिक्त पेपर: यदि आप दो से अधिक पेपर चुनते हैं, तो प्रत्येक अतिरिक्त पेपर के लिए ₹700-₹800 (कैटेगरी अनुसार) अलग से देने होंगे।
रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
CUET PG के लिए छात्र हमारे द्वारा बताए गए इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.nic.in/cuet-pg पर जाएं।
स्टेप 2: 'Registration for CUET (PG)-2026' लिंक पर क्लिक करें और अपनी बेसिक डिटेल्स भरकर रजिस्टर करें।
स्टेप 3: फिर, एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
स्टेप 4: अपनी जानकारी भरें और फोटो/सिग्नेचर अपलोड करें।
स्टेप 5: रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें और पेज का प्रिंट निकाल लें।
हेल्पलाइन नंबर
यदि आपको फॉर्म भरने में कोई समस्या आ रही है, तो आप NTA के हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या helpdesk-cuetpg@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं।

Comments
All Comments (0)
Join the conversation