ECINET ऐप भारत निर्वाचन आयोग का आधिकारिक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए मतदाता अपने वोटर ID से जुड़े कई काम घर बैठे कर सकते हैं। यह ऐप मतदाता सेवाओं से लेकर चुनाव प्रबंधन तक की प्रक्रिया को सरल और तेज बनाता है। जनवरी 2026 तक इसे 5 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इस ऐप से पोलिंग स्टेशन खोज, 1950 हेल्पलाइन से संपर्क, BLO कॉल बुकिंग और शिकायत दर्ज करने जैसी सुविधाएं भी आसानी से मिल जाती हैं। बता दें कि पूरे देश में SIR की प्रक्रिया के मद्देनजर यह ऐप और भी खास हो जाता है.
ECINET ऐप क्या है?
ECINET ऐप भारत निर्वाचन आयोग (ECI) का आधिकारिक मोबाइल एप्लिकेशन है, जिसे मतदाताओं और चुनाव अधिकारियों के लिए एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में लॉन्च किया गया है। यह Voter Helpline, cVIGIL समेत 40 से अधिक पुराने ऐप्स को मिलाकर बनाया गया है, ताकि सभी सेवाएं एक ही जगह पर मिल सकें।
ECINET कैसे काम करता है?
यूजर ऐप डाउनलोड कर मोबाइल नंबर से OTP के जरिए लॉगिन करता है। आम नागरिक वोटर लिस्ट चेक करने, पोलिंग बूथ खोजने या BLO से संपर्क जैसी सेवाएं ले सकते हैं। वहीं चुनाव अधिकारी रोल-बेस्ड डैशबोर्ड से डेटा मैनेजमेंट करते हैं। आधार से लिंक मोबाइल पर ई-साइन की सुविधा भी दी गई है, जिससे फॉर्म ऑनलाइन और पेपरलेस तरीके से जमा हो जाते हैं।
ECINET ऐप की प्रमुख सुविधाएं
इस ऐप से नया वोटर रजिस्ट्रेशन, वोटर लिस्ट सर्च और स्टेटस चेक किया जा सकता है। यूजर अपना e-EPIC यानी डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड कर सकते हैं, जो चुनाव में मान्य होता है। इसके अलावा पोलिंग स्टेशन लोकेटर, 1950 हेल्पलाइन, BLO कॉल बुकिंग और शिकायत दर्ज करने की सुविधा भी मिलती है। अधिकारियों के लिए मोबाइल और डेस्कटॉप पर यूनिफाइड इंटरफेस उपलब्ध है। यह ऐप 22 भारतीय भाषाओँ सहित अंग्रेज़ी में भी उपलब्ध है.
ECINET ऐप क्यों है खास (Key Features)
-
इस ऐप के माध्यम से मतदाता पंजीकरण, वोटर लिस्ट और स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
-
ई-ईपीआईसी डाउनलोड (डिजिटल वोटर आईडी, प्रिंट करने योग्य और मतदान केंद्रों पर मान्य)।
-
BLO कॉल बुकिंग और हेल्पलाइन (1950 मतदाता हेल्पलाइन)।
-
रीयल-टाइम चुनाव अपडेट, मतदान केंद्र लोकेटर और शिकायत दर्ज करना (उदाहरण के लिए, सीविजिल/cVIGIL)।
-
अधिकारियों के डेटा प्रबंधन के लिए मोबाइल और डेस्कटॉप पर एकीकृत यूआई (यूनिफाइड यूजर इंटरफ़ेस)।
मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें?
मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए NVSP वेबसाइट या ECINET ऐप पर Form-8 भरना होता है। पहले मोबाइल या ईमेल से लॉगिन करें, फिर अपना EPIC नंबर डालें। इसके बाद “मोबाइल नंबर अपडेट” विकल्प चुनकर नंबर दर्ज करें और OTP से सत्यापन करें। स्वीकृति मिलने के बाद यही नंबर ECINET लॉगिन और e-EPIC डाउनलोड में काम आता है।
मोबाइल नंबर जोड़ना (Adding Mobile Number)
मोबाइल नंबर को जोड़ने की प्रक्रिया एनवीएसपी (NVSP - voters.eci.gov.in) पर या ईसीआईनेट (ECINET) के माध्यम से, फॉर्म 8 का उपयोग करके शुरू होती है।
-
मोबाइल/ईमेल का उपयोग करके एनवीएसपी पर लॉग इन/साइन-अप करें; ओटीपी (OTP) सत्यापित करें।
-
फॉर्म 8 चुनें \ ईपीआईसी (EPIC - वोटर आईडी नंबर) दर्ज करें या यदि नहीं है तो डिटेल्स दर्ज करें।
-
"मोबाइल नंबर" अपडेट चुनें, नंबर इनपुट करें और OTP के साथ सबमिट करें।
-
स्टेटस ट्रैक करें; एक बार स्वीकृत होने पर, ईसीआईनेट लॉग इन और ई-ईपीआईसी के लिए नंबर का यूज़ करें।
𝐘𝐨𝐮𝐫 𝐬𝐮𝐠𝐠𝐞𝐬𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐦𝐚𝐭𝐭𝐞𝐫!✨ ECI invites suggestions to make #ECINet more user-friendly.
— Election Commission of India (@ECISVEEP) December 10, 2025
Hurry Up! ⏳ Submit your suggestions by 𝟐𝟕𝐭𝐡 𝐃𝐞𝐜𝐞𝐦𝐛𝐞𝐫.
Download the ECINet App 📲 → Tap ‘Submit a Suggestion’ 📝 → Share your feedback! pic.twitter.com/0auPzujb18
चिप वाला वोटर ID कार्ड कैसे पायें?
चिप आधारित वोटर आईडी दरअसल PVC कार्ड होता है, जिसमें फोटो और बायोमेट्रिक जानकारी सुरक्षित रहती है। अगर कार्ड खो जाए या खराब हो जाए तो Form-8 से नया PVC कार्ड मंगाया जा सकता है। वहीं e-EPIC इसका डिजिटल वर्जन है, जिसे मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है और यह भी चुनाव में पूरी तरह मान्य होता है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation