Weekly Current Affairs Quiz Hindi: 12 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2025

Oct 20, 2025, 11:42 IST

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025, एक्सरसाइज ऑस्ट्राहिंद 2025 आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है. 

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025, एक्सरसाइज ऑस्ट्राहिंद 2025 आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.

1. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में NSG के विशेष अभियान प्रशिक्षण केंद्र (SOTC) की आधारशिला किस स्थान पर रखी?

A) ग्वालियर

B) मानेसर, हरियाणा

C) हैदराबाद

D) पुणे

1. B) मानेसर, हरियाणा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मानेसर, हरियाणा में NSG के विशेष अभियान प्रशिक्षण केंद्र (SOTC) की आधारशिला रखी। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) भारत की एक विशेष कमांडो इकाई है, जिसे आतंकवाद और उच्च जोखिम वाली स्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। इस कदम का मुख्य उद्देश्य भारत की काउंटर-टेररिज्म (आतंकवाद-रोधी) क्षमताओं को और मजबूत करना है। 

2. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 15 अक्टूबर 2025 को किस स्थान पर किसान प्रशिक्षण और सामान्य सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया?

A) मैसूर, कर्नाटक

B) मेथागल, कर्नाटक

C) बेंगलुरु, कर्नाटक

D) हुबली, कर्नाटक

2. B) मेथागल, कर्नाटक

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 15 अक्टूबर 2025 को कर्नाटक के कोप्पल जिले के मेथागल गाँव में किसान प्रशिक्षण और कृषि प्रसंस्करण हेतु सामान्य सुविधा केंद्र (Farmers Training and Common Facility Centre for Agro Processing) का उद्घाटन किया। यह केंद्र सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MPLADS) के तहत और NABARD के सहयोग से स्थापित किया गया है। 

3. DRDO ने किस संगठन के साथ 300 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा आधारित नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए MOU साइन किया है?

A) NTPC

B) Solar Energy Corporation of India (SECI)

C) Indian Oil Corporation

D) BHEL

3. B) Solar Energy Corporation of India (SECI)

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने Solar Energy Corporation of India (SECI) के साथ एक महत्वपूर्ण स्मरण पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उद्देश्य भारत के विभिन्न DRDO प्रतिष्ठानों में 300 मेगावाट क्षमता वाली सौर ऊर्जा आधारित नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं का विकास करना है। यह MoU नई दिल्ली के DRDO भवन में हस्ताक्षरित किया गया।

4. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में किस प्रमुख रेलवे प्रदर्शनी का उद्घाटन किया?

A) 15वाँ अंतरराष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी

B) 16वाँ अंतरराष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी-2025

C) 10वाँ एशियाई रेलवे प्रदर्शनी

D) 20वाँ विश्व रेलवे सम्मेलन

4. B) 16वाँ अंतरराष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी-2025

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में 16वीं अंतरराष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी-2025 का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी एशिया की सबसे बड़ी और विश्व की दूसरी सबसे बड़ी रेलवे प्रदर्शनी है। इस प्रदर्शनी में 15 से अधिक देशों के 450 से अधिक प्रदर्शक अपने अत्याधुनिक रेलवे और मेट्रो उत्पादों, नवाचारों और सतत समाधान को प्रदर्शित कर रहे हैं।

5. मेघालय सरकार ने फुटबॉल और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किस फुटबॉल क्लब के साथ तीन साल का MOU किया है?

A) Kerala Blasters FC

B) NorthEast United FC

C) Mumbai City FC

D) Bengaluru FC 

5. B) NorthEast United FC  

मेघालय सरकार ने राज्य में फुटबॉल और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए NorthEast United FC (NEUFC) के साथ तीन साल का MOU किया है। इस समझौते का उद्देश्य शिलॉन्ग को "भारत की फुटबॉल राजधानी" के रूप में स्थापित करना और मेघालय में ग्रासरूट फुटबॉल विकास, युवाओं की भागीदारी और खेल संस्कृति को बढ़ावा देना है। 

6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कौन-सी योजना लॉन्च की? 

A) पीएम किसान सम्मान निधि

B) पीएम धन धान्य कृषि योजना और मिशन फॉर आत्मनिर्भरता इन पल्सेस

C) मिशन शक्ति योजना

D) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना

6. B) पीएम धन धान्य कृषि योजना और मिशन फॉर आत्मनिर्भरता इन पल्सेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर 2025 को पीएम धन धान्य कृषि योजना और मिशन फॉर आत्मनिर्भरता इन पल्सेस लॉन्च किया। इन पहलों का उद्देश्य किसानों को सशक्त बनाना, फसल उत्पादकता बढ़ाना, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार और भारत में दालों में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है।

7. डॉ. सोनाली घोष ने हाल ही में किस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार को जीतकर इतिहास रचा है?
A) गोल्डमैन एनवायरनमेंट प्राइज
B) रैमसर अवॉर्ड
C) IUCN WCPA-Kenton Miller Award
D) यूनिसेफ एनवायरनमेंट अवॉर्ड

 7. C) IUCN WCPA–Kenton Miller Award

हाल ही में डॉ. सोनाली घोष (Sonali Ghosh) ने Kaziranga National Park की फील्ड डायरेक्टर के रूप में उत्कृष्ट प्रबंधन और संरक्षण कार्य के लिए 2025 में IUCN World Conservation Congress में IUCN WCPA–Kenton Miller Award जीता। यह सम्मान पाने वाली वह पहली भारतीय बनीं।

8. दीपिका पादुकोण को हाल ही में भारत सरकार द्वारा किस पद पर नियुक्त किया गया है?

A) शिक्षा दूत

B) महिला सशक्तिकरण राजदूत

C) मेंटल हेल्थ एंबेसडर

D) स्वच्छता अभियान ब्रांड एंबेसडर

8. C) मेंटल हेल्थ एंबेसडर 

हाल ही में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को Ministry of Health and Family Welfare ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2025 पर भारत की पहली “मेंटल हेल्थ एंबेसडर” नियुक्त किया। इस भूमिका के तहत वे मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाने और सामाजिक नकरात्मकता को कम करने में अग्रणी भूमिका निभाएंगी।  

9. भारतीय सेना किस देश में “एक्सरसाइज ऑस्ट्राहिंद 2025” में भाग लेने गई है?

A) श्रीलंका 

B) जापान

C) ऑस्ट्रेलिया

D) फ्रांस

9. C) ऑस्ट्रेलिया

भारतीय सेना का एक 120 सदस्यीय दल Perth में 13 से 26 अक्टूबर 2025 तक आयोजित एक्सरसाइज ऑस्ट्राहिंद (AUSTRAHIND) 2025 में भाग ले रहा है। इस संयुक्त अभ्यास में भारतीय सेना (Indian Army) और Australian Army शामिल हैं। इसका उद्देश्य रक्षा सहयोग को मजबूत करना और आपसी विश्वास को बढ़ावा देना है।

10. ‘विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025’ का आयोजन किस मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है?

A) मानव संसाधन विकास मंत्रालय

B) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

C) शिक्षा मंत्रालय

D) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय

10. C) शिक्षा मंत्रालय 

‘विकसित भारत बिल्डाथॉन (Viksit Bharat Buildathon) 2025’ भारत का सबसे बड़ा स्कूल हैकथॉन है, जिसे शिक्षा मंत्रालय, अटल इनोवेशन मिशन (AIM) और नीति आयोग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों की रचनात्मकता और समस्या सुलझाने की क्षमता को बढ़ावा देना है।  

Bagesh Yadav
Bagesh Yadav

Senior Executive

Bagesh Yadav is an experienced content professional with over 5 years of expertise covering education, national and international affairs, and general news. He has contributed to leading platforms like Ajayvision Education and Only IAS. Bagesh specializes in crafting impactful content, including current news articles, trending stories, sports updates, world affairs, and engaging infographics. Committed to quality and audience engagement, he consistently delivers content that informs, inspires, and drives results. He's currently working as a Senior Content Writer for the Current Affairs sections of Jagranjosh.com. He can be reached at bagesh.yadav@jagrannewmedia.com Languages: Hindi, English Area of Expertise: National, International, and general news beats, Sports writing, Current affairs Honors & Awards: NA Certification: Certified in Web Content Writing, Advanced Google Analytics, IFCN Fact Check, and Professional Writing, with specialized training in Fact Checking and Social Media Management.
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News