Current Affairs One-Liners 13 Jan 2026: यहां एक नए फॉर्मेट में आज के वन-लाइनर करेंट अफेयर्स प्रस्तुत किए गए हैं। ये अपडेट परीक्षा के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण हैं और आपकी तैयारी में मददगार साबित होंगे। आज के मुख्य हाई लाइट्स में साल 2026 में ब्रिक्स की अध्यक्षता आदि से संबंधित विषय शामिल हैं।
साल 2026 में ब्रिक्स की अध्यक्षता कौन सा सदस्य देश करेगा- भारत
भारत की ब्रिक्स अध्यक्षता 2026 के आधिकारिक वेबसाइट और लोगो का शुभारंभ किसने किया- विदेश मंत्री एस. जयशंकर
एपीडा ने हाल ही में किस शहर में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया- रायपुर
'विकसित भारत युवा संवाद 2026' का आयोजन किस शहर में किया गया- नई दिल्ली
भारतीय सेना ने हाल ही में दक्षिणी कमान के तत्वावधान में कौन सा संयुक्त सैन्य-नागरिक संलयन अभ्यास किया- ‘सांझा शक्ति’
हाल ही में पीएम मोदी ने किस शहर के मेट्रो फेज 2 का उद्घाटन किया- अहमदाबाद
हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने अपनी प्रमुख योजना प्रधानमंत्री-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में कितनी अलग चल रही योजनाओं के विलय का प्रस्ताव रखा है- तीन
हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय में नशामुक्त परिसर अभियान का उद्घाटन किसने किया- उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation