VMOU Admit Card 2026 OUT: Vardhman Mahaveer Open University (VMOU), Kota ने दिसंबर 2025 टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) के लिए एडमिट कार्ड 2026 जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट vmou.ac.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 07 जनवरी 2026 से 18 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों के पास Hall Ticket का होना आवश्यक है।
VMOU Dec 2025 TEE Admit Card Download Link
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर VMOU कोटा एडमिट कार्ड 2025 लिंक एक्टिव कर दिया है। छात्र जो दिसंबर 2025 टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले है, वे अब अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। VMOU Permission letter डाउनलोड करने के लिए लॉगिन डिटेल्स दर्ज करना होगा।
| VMOU Dec 2025 TEE Admit Card Link (Server 1) | |
| VMOU Hall Ticket December 2025 (Server 2) | |
| VMOU Permission Letter Permission letter for Term End Examination DEC25 (Server 3) |
VMOU Hall Ticket 2026: वीएमओयू दिसंबर 2025 टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) हाइलाइट्स
-
विश्वविद्यालय का नाम: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU), कोटा
-
कोर्स: UG, PG, सर्टिफिकेट आदि
-
परीक्षा का नाम: टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) दिसंबर 2025
-
VMOU परीक्षा तिथि: 07 जनवरी 2026 से 18 फरवरी 2026
-
आधिकारिक वेबसाइट: vmou.ac.in
डाउनलोड करेंः VMOU Dec 2025 TEE Exam Date Sheet PDF
VMOU एडमिट कार्ड 2026 कैसे डाउनलोड करें?
छात्र नीचे दिए स्टेप्स की मदद से VMOU एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
-
आधिकारिक वेबसाइट vmou.ac.in पर विज़िट करें।
-
“Download Permission Letter for Term End Examination DEC‑2025” लिंक पर क्लिक करें।
-
अपने Scholar Number या नाम द्वारा सर्च करें।
-
Submit बटन दबाने पर आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
-
एडमिट कार्ड को डाउनलोड और प्रिंट करें।
VMOU Permission Letter में शामिल महत्वपूर्ण विवरण
वीएमओयूएडमिट कार्ड में आमतौर पर निम्नलिखित जानकारी दी जाती है, परीक्षा में शामिल होने से पहले हॉल टिकट पर दी गई जानकारी को जरूर चेक करें:
-
छात्र का नाम और फोटो
-
परीक्षा का नाम और कोड
-
रोल नंबर / Scholar Number
-
परीक्षा केंद्र का पता
-
विषय और परीक्षा तिथि‑समय
-
आवश्यक निर्देश एवं नियम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation