UPPSC CES Mains Exam Date 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (CSE) मुख्य परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा 28 और 29 सितंबर, 2025 को राज्यभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यह भर्ती परीक्षा कुल 609 रिक्त पदों के लिए आयोजित की जा रही है। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी।
परीक्षा की तिथि और समय उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। जिसके अनुसार वह अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं। उम्मीदवार को ध्यान दें आयोग की ओर से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और परीक्षा के लिए दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
UPPSC CES Mains Exam Date 2025: एडमिट कार्ड
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सीएस मुख्य परीक्षा 2025 कुल 609 रिक्त पदों के लिए आयोजित की जा रही है। बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकते, इसके लिए उन्हें एडमिट कार्ड साथ में ले जाना आवश्यक है।
यूपीपीएससी सीएस मेन्स एग्जाम 2025 | जल्द |
UPPSC CES Mains Exam Date 2025: महत्वपूर्ण विवरण
नीचे टेबल में यूपीपीएससी सीएस मुख्य परीक्षा 2025 से जुड़े महत्वपूर्ण विवरण दिए गए हैं:
प्राधिकरण का नाम | उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) |
पद का नाम | राज्य अभियंत्रण सेवा (CSE) |
पदों की संख्या | 609 |
परीक्षा | मुख्य परीक्षा |
परीक्षा तिथि | 28 और 29 सितंबर, 2025 |
शिफ्ट | दो शिफ्ट |
ऑफिशियल वेबसाइट | uppsc.up.nic.in |
RRB NTPC Graduate Result 2025: कब आएगा आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 रिजल्ट
यूपीपीएससी सीएस मुख्य परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप के जरिए एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उसे डाउनलोड कर सकते हैं:
स्टेप 1 सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2 होम पेज पर, एडमिट कार्ड या हॉल टिकट पर क्लिक करें।
स्टेप 3 परीक्षा का चयन करें।
स्टेप 4 अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
स्टेप 5 एडमिट डाउनलोड करें पर क्लिक करें।
स्टेप 6 परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेना ना भूलें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation