UPSSSC Lekhpal Application Form 2026: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेज़ सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) द्वारा जारी यूपी लेखपाल भर्ती 2026 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, 28 जनवरी 2026 है। ऐसे उम्मीदवार जो अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके पास आज आखिरी मौका है। इसके बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। इस भर्ती अभियान के तहत उत्तर प्रदेश में 7,994 लेखपाल पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पात्र उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बिना देरी किए आधिकारिक वेबसाइट-upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
UP Lekhpal Bharti 2026: महत्वपूर्ण तिथियां
उम्मीदवार यहां यूपी लेखपाल भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण तिथियां देख सकते हैं।
-
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 16 दिसंबर 2025
-
आवेदन शुरू: 29 दिसंबर 2025
-
आवेदन की अंतिम तिथि: 28 जनवरी 2026
-
शुल्क समायोजन की अंतिम तिथि: 4 फरवरी 2026
-
फीस एडजस्टमेंट और एप्लीकेशन में बदलाव की आखिरी तारीख: 4 फरवरी 2025
UP लेखपाल भर्ती 2026: कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले योग्यता मानदंड (Eligibility Criteria) को ध्यान से पढ़ना जरूरी है, ताकि किसी भी तरह की गलती से बचा जा सके।
UP Lekhpal Apply Online 2026 Link
UPSSSC ने UP लेखपाल भर्ती 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक एक्टिव कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन, फीस जमा और फाइनल सबमिशन तय समय में करना जरूरी है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए डायरेक्ट अप्लाई लिंक नीचे दिया गया है।
| यहां क्लिक करें |
यूपी लेखपाल भर्ती के लिए कौन कर सकता है आवेदन
-
अभ्यर्थी के पास UP PET का वैलिड स्कोरकार्ड होना चाहिए।
-
उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा पास की हो।
-
आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।
-
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी।
UPSSSC Lekhpal vacancy 2026: एप्लीकेशन फीस कितनी है?
इस भर्ती के लिए आवेदन करते समय सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
UP Lekhpal Vacancy 2026: क्यों है जरूरी जल्द आवेदन करना
जो अभ्यर्थी पात्र होते हुए भी समय पर आवेदन नहीं करेंगे, वे इस भर्ती से वंचित रह जाएंगे। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आज ही आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट कर दें और भविष्य के लिए आवेदन का प्रिंट या PDF सुरक्षित रखें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation