Rajasthan Patwari Result 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आयोजित राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। बोर्ड जल्द ही इस परीक्षा का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी करेगा। इस भर्ती के तहत कुल 3705 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए 17 अगस्त 2025 को पूरे प्रदेश में दो शिफ्टों में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में लगभग 6.76 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जो कुल उपस्थिति के हिसाब से करीब 88.88% रही। अब सभी उम्मीदवार अपने राजस्थान पटवारी परिणाम 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही जारी किया जाएगा।
Rajasthan 4th Grade Answer Key 2025
Patwari Result 2025 Latest Update: RSSB बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने दी जानकारी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट दीपावली के बाद ही घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार परीक्षा में काफी आपत्तियां आई हैं। इन आपत्तियों की जांच और नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही रिजल्ट जारी होगा। हालांकि, बोर्ड की कोशिश है कि परिणाम जल्दी घोषित किए जाएं।
आपको बता दें कि पटवारी भर्ती परीक्षा 17 अगस्त 2025 को दो शिफ्टों में हुई थी। इसमें कुल 3705 पदों पर भर्ती निकली है। परीक्षा में लगभग 6.76 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे, जो कुल उपस्थिति का करीब 88.88% रहा। अब सभी उम्मीदवार अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
Rajasthan Patwari Result 2025 Kab Aayega?
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने अभी तक पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 के रिजल्ट की सटीक तारीख घोषित नहीं की है। बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज के अनुसार, रिजल्ट की घोषणा दीपावली के बाद ही की जाएगी। उम्मीद है कि परिणाम नवंबर 2025 के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है।
क्यों लग रही है देरी?
-
परीक्षा में बड़ी संख्या में आपत्तियां (objections) आई हैं।
-
इन आपत्तियों की जांच के बाद फाइनल आंसर-की जारी होगी।
-
उसके बाद नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
बोर्ड ने साफ किया है कि रिजल्ट को लेकर काम तेजी से चल रहा है और कोशिश है कि परिणाम ज्यादा देर तक न टलें। पटवारी भर्ती परीक्षा 17 अगस्त 2025 को दो शिफ्टों में हुई थी। इसमें लगभग 6.76 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। कुल 3705 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
RSMSSB Patwari Result 2025: रिजल्ट के साथ मेरिट लिस्ट और कट ऑफ भी होगी घोषित
राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही ऑनलाइन जारी होगा। उम्मीदवार rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर रोल नंबर और लॉगिन डिटेल्स से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। रिजल्ट के साथ ही मेरिट लिस्ट और कट ऑफ भी जारी होगी। मेरिट लिस्ट में वही उम्मीदवार शामिल होंगे जिन्होंने कट ऑफ अंक या उससे ज्यादा स्कोर किया है। इन्हें आगे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
Rajasthan Patwari Result 2025 कैसे डाउनलोड करें?
राजस्थान पटवारी रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के आसान चरण यहां से प्राप्त करें:
-
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-
वेबसाइट के होमपेज पर "Rajasthan Patwari Result 2025" लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें।
-
अपनी विवरण जैसे रोल नंबर और जन्म तारीख (Date of Birth) भरें।
-
सबमिट बटन पर क्लिक करें।
-
आपके स्क्रीन पर राजस्थान पटवारी रिजल्ट 2025 दिखाई देगा।
-
रिजल्ट को ध्यान से देखें और डाउनलोड करने के लिए पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें।
-
भविष्य के लिए रिजल्ट की हार्ड कॉपी प्रिंट कर लें।
राजस्थान पटवारी रिजल्ट के बाद क्या?
राजस्थान पटवारी फाइनल मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद उम्मीदवारों को कॉल लेटर दिया जाएगा और वे ट्रेनिंग शुरू करेंगे। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी परिणाम पर नज़र रखनी चाहिए। यदि उनका नाम या रोल नंबर लिस्ट में है, तो इसका मतलब है कि उन्होंने सभी चयन चरण पार कर लिए हैं और अब कॉल लेटर मिलने के बाद ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation