JSSC Jail Wardon Online Application 2026: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जेल वार्डन के 1733 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किती जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज 9 जनवरी से शुरू हो रही है जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी है, उम्मीदवार जेएसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नियुक्ति की कार्रवाई झारखंड राज्य की पुलिस, कक्षपाल, सिपाही (गृह रक्षा वाहिनी), उत्पाद सिपाही संयुक्त भर्ती नियमावली-2025 के तहत की जाएगी. आवेदन के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास होना जरुरी है. कुल रिक्तियों में 1634 पद पुरुषों और 64 पद महिलाओं के लिए हैं.
JSSC Jail Warden Online Application 2026: हाईलाइट्स
| आर्गेनाइजेशन | झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) |
| रिक्ति का नाम | जेल वार्डन |
| रिक्तियों की संख्या | 1733 |
| आवेदन शुरू होने के तिथि | 9 जनवरी 2026 |
| आवेदन की अंतिम तिथि | 8 फरवरी 2026 |
| आवेदन का मोड | ऑनलाइन |
| पात्रता | 10वीं पास |
| आयुसीमा | 18 से 25 वर्ष |
| ऑफिसियल वेबसाइट |
JSSC Jail Warden Online Application 2026: पात्रता
जेएसएस सी ने जेल वार्डन कक्ष पाल के 1733 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है आवेदन के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरुरी है इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु भी 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए .
JSSC Jail Wardon 2026 आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के आवेदन कर सकते हैं-
स्टेप-1: जेएसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जायें
स्टेप-2: जेल वार्डन भर्ती लिंक पर क्लिक करें
स्टेप-3: अब आपके सामने फॉर्म ओपन होगा मांगे गए विवरण को दर्ज करें
स्टेप-4: अपनी फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें
स्टेप-5: फॉर्म सबमिट करें
स्टेप-6: भविष्य के लिए फॉर्म का एक प्रिंट आउट लेलें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation