Rajasthan PTET Round 2 Seat Allotment Result 2025: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU), कोटा ने राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2025 की राउंड 2 सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग प्रोसेस में भाग लिया था, वे अब अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाकर देख सकते हैं। जिन उम्मीदवारों को सीट अलॉट हुई है, उन्हें प्रवेश प्रक्रिया के तहत 23 अगस्त, 2025 तक ₹22,000 शुल्क जमा करना अनिवार्य है। यदि कोई अभ्यर्थी आवंटित सीट स्वीकार नहीं करता, तो उसकी उम्मीदवारी स्वतः रद्द मानी जाएगी। साथ ही, उम्मीदवारों को 25 अगस्त, 2025 तक संबंधित कॉलेज में रिपोर्टिंग कर दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
Rajasthan PTET Result 2025 Round 2 Seat Allotment List Link
राजस्थान पीटीईटी 2025 राउंड 2 सीट आवंटन का परिणाम वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (वीएमओयू), कोटा ने आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। काउंसलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवार अब ptetvmoukota2025.in पर अपने रोल नंबर, काउंसलिंग आईडी और जन्म तिथि डालकर अपनी सीट की स्थिति देख सकते हैं। राजस्थान पीटीईटी 2025 राउंड 2 सीट अलॉटमेंट लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Rajasthan PTET 2025 round 2 seat allotment result Link-1 (B.A. B.Ed. Students) | |
Rajasthan PTET 2025 round 2 seat allotment result Link-2 (B.Sc. B.Ed. Students) |
राजस्थान पीटीईटी 2025 राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कैसे चेक करें?
छात्र नीचे दिए आसान चरणों का पालन करके अपना Allotment letter देख और डाउनलोड कर सकते हैं:
-
सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर ptetvmoukota2025.in पर जाएं।
-
फिर “Print Allotment Order” लिंक पर क्लिक करें।
-
अपना रोल नंबर, काउंसलिंग आईडी और जन्मतिथि दर्ज करें।
-
अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले ।
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट के बाद क्या?
राजस्थान पीटीईटी 2025 राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम घोषित हो गया है। जिन छात्रों को सीट मिली है, उन्हें 23 अगस्त 2025 तक प्रवेश शुल्क ₹22,000 का भुगतान करना होगा और 25 अगस्त 2025 तक अपने आवंटित कॉलेज में दस्तावेज़ सत्यापन के लिए उपस्थित होना अनिवार्य है।
प्रक्रिया | विवरण | अंतिम तिथि |
प्रवेश शुल्क का भुगतान | उम्मीदवारों को ₹22,000 ऑनलाइन बैंक या ई-मित्र के माध्यम से जमा करना होगा | 23 अगस्त, 2025 |
आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग | उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ अपने आवंटित कॉलेज में उपस्थित होना होगा | 25 अगस्त, 2025 |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation